8 लोगों संग एक कमरे में रहते थे अमिताभ, कमाते थे 400 रुपये, याद कर हुए इमोशनल

30 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं. शो पर अक्सर बिग बी अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाते हैं.

अमिताभ ने सुनाया किस्सा

शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. उन्होंने कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर से इस बारे में बात की.

कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताया कि वो MPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. इसकी वजह से वो पुणे में एक कमरे के मकान में 8 और लोगों के साथ रहते हैं.

उनकी इस बात को फील करते हुए अमिताभ ने कहा, '8 लोग एक कमरे में? 8 से हमें इतना आश्चर्य नहीं. हम जो अपने कॉलेज से पढ़ाई करके निकले तो नौकरी ढूंढने निकले थे.'

'तो हम कोलकाता गए, वहां किसी तरह से नौकरी मिल गई. 400 रुपये महीने के. वहां पर भी हम जहां रह रहे थे, 8 लोग एक कमरे में थे.'

उन्होंने आगे कहा, 'बहुत मजा आता था. थे हम लोग 8, जमीन पर सोना पड़ता था. आपस में खुश रहते थे. आपस में झगड़ा होता था इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, बिस्तर पर रहेगा.' 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था. डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण थे.