13 Sep 2024
Credit: Instagram
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने रियेलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी जीवन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से और कहानियां लोगों को सुनाते रहते हैं.
उनकी कहानियां लोगों का कई मायनों में उत्साह बढ़ाने के काम भी आती हैं. वो अपने सरल व्यवहार से लोगों को इस तरह जोड़ लेते हैं जैसे वो एक आम आदमी हों.
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा कि क्या वो कुछ खरीदने से पहले उसका प्राइस चेक करते हैं. उन्होंने इस सवाल के जवाब में एक किस्सा सुनाया.
बिग बी ने बताया, 'हम लंदन में ऐसे ही शॉपिंग कर रहे थे और मैं एक टाई देख रहा था, और एक दुकानदार ने बड़ी अकड़ी हुई आवाज में कहा- ये 120 पाउंड की है.'
शॉपकीपर के इस बर्ताव का बिग बी ने भी जबरदस्त रिप्लाई दिया. उन्होंने बताया, 'मैंने उसकी तरफ तुरंत देखा और कहा- मेरे लिए ऐसे ही 10 और पैक कर दो.'
बिग बी ने आगे कहा, 'यही कुछ पल होते हैं जो मुझे अपनी भारतीय भावना और आत्मविश्वास दिखाने की याद दिलाते हैं, बावजूद इसके कि आप कितने विनम्र हैं.'
'हमें कभी-कभी ये बताना जरूरी होती है कि हमें कम नहीं आंका जाना चाहिए.' बिग बी की ये बात सुनकर सभी लोग उनसे काफी इंप्रेस हुए.
बात करें बिग बी की फिल्मों की तो हाल ही में उन्हें फिल्म 'कल्कि' में देखा गया था. इसके बाद वो अब रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयां' में दिखेंगे.