82 की उम्र में क्या स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते हैं अमिताभ? KBC में किया खुलासा

4 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के सितारे फैंस को फैशन और रिलेशनशिप के साथ-साथ स्किनकेयर गोल्स भी देते हैं. फैंस के बीच सितारों जैसी सुंदर और हेल्दी स्किन पाने की इच्छा अक्सर रहती है.

अमिताभ का स्किनकेयर रूटीन

यंग एक्टर और एक्ट्रेस को कई मौकों पर अपने स्किनकेयर रूटीन पर बात करते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि 82 साल के अमिताभ कैसे अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं?

यही सवाल 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 के मंच पर पहुंचीं एक क्यूट कंटेस्टेंट ने पूछा. इसके जवाब में जो अमिताभ बच्चन ने कहा वो हंसाने के साथ-साथ सीख की चीज भी है.

केबीसी में इन दिनों किड्स वीक चल रहा है. ऐसे में नन्ही कंटेस्टेंट का प्रोमो वीडियो समने आया है. बच्ची, शो के होस्ट बिग बी को बता रही है कि उसे स्किनकेयर काफी पसंद है.

इसके बाद वो अमिताभ से उनके स्किनकेयर के बारे में पूछती हैं. बिग बी कहते हैं कि वो ये सब नहीं करते. बच्ची पूछती है- आप मॉइस्चराइजर भी नहीं लगाते. तो बिग बी कहते हैं कि उन्हें इसकी स्पेलिंग ही नहीं आती, लगाएंगे क्या.

अंत में अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'देवी जी हम बहुत पुराने जमाने के लोग हैं. हमको ये सब चीजों के बारे में मालूम नहीं है. बचपन से हम आपको बताएं हम क्या करते आए हैं? कड़ू तेल लगाते आए हैं और कुछ नहीं.'

कड़ू तेल, असल में सरसों के तेल को कहते हैं. यही अमिताभ की 82 की उम्र में हेल्दी स्किन का राज है. इससे पहले जया बच्चन ने बताया था कि अमिताभ के घर में सरसों के तेल में खाना बनता था. साथ ही वो अपने बच्चों को भी यही लगाती थीं.