जन्म के बाद कहां पड़े आराध्या के पहले कदम? बच्चन का वो बंगला, परदादा से कनेक्शन 

9 OCT

Credit: Instagram

बच्चन परिवार की लाडली आराध्या नवंबर 2011 में जन्मी थीं. उस समय न्यूली बॉर्न स्टारकिड की एक झलक पाने को फैंस बेकरार थे.

आराध्या के लिए बोले बिग बी

तब अमिताभ बच्चन ने परिवार के हवाले से मीडिया से बात की थी. प्राइवेसी की अपील कर फैंस का धन्यवाद भी जताया था.

अमिताभ ने तब बताया था उनकी नातिन आराध्या का परिवार संग प्रतीक्षा (बंगला) में पहला ट्रिप था. ये घर उनके लिए स्पेशल है.

बिग बी ने कहा था- हम आराध्या को सबसे पहले 'प्रतीक्षा' में लेकर गए क्योंकि ये हमारा पहला घर है. मां और बाबूजी का आशीर्वाद लेने के बाद हम लोग 'जलसा' (बिग बी का घर) गए.

 अभिषेक ने कहा था- प्रतीक्षा में हमारा एक छोटा सा मंदिर है. जिसे मेरे दादा ने बनवाया था. वो पहली जगह थी जहां हम आराध्या को लेकर गए थे.

अमिताभ से पूछा गया था कि आराध्या किसकी तरह दिखती हैं, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था- मुझे लगता है बच्ची ऐश्वर्या जैसी दिखेगी.

लेकिन अभी तो बच्चा हर दिन चेहरा बदलता है. फिर भी मैं चाहता हूं उसका ऐश्वर्या जैसा फेस हो. लेकिन घर में कुछ लोग मानते हैं वो अभिषेक जैसी भी दिखती है.

अमिताभ ने बताया था कि घर में लक्ष्मी आने से परिवार खुश है. जया और अभिषेक बेटी ही चाहते थे. मुझे था कि कुछ भी हो सब भगवान की मर्जी है.

ये तो हुई पुरानी बातें, आज आराध्या बड़ी हो चुकी हैं. वो 13 साल की हैं. वो अपनी मां संग अक्सर नजर आती हैं. उनका बॉन्ड सुपर स्ट्रॉन्ग है.