'मां ने कहा उनको मारकर वापस आना', कैसे अमिताभ बने एंग्री यंग मैन, खूब हंसे आमिर-जुनैद

10 OCT 2024

Credit: Instagram

11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो जाएंगे. कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. 

बिग बी बने एंग्री यंग मैन

बिग बी के बर्थडे के ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान के साथ शामिल हुए हैं. दोनों ने अमिताभ से खूब पर्सनल बातें उगलवाईं. 

जुनैद ने अमिताभ से पूछा कि तेजी जी के बारे में हमें इतना कुछ पता नहीं है, तो अमिताभ ने मां का एक किस्सा सुनाया. 

बिग बी बोले- एक दिन हम रोते हुए गए मां के पास, दोस्तों ने मारा हमको. मां ने कहा- उनको मारकर वापस आओ. मैंने इतना मारा उन सबको...

बिग बी का किस्सा सुन जुनैद भी हंसे, इस के बाद आमिर बोले- तभी जन्म होता है एंग्री यंग मैन का. 

इसके अलावा कंटेस्टेंट्स भी अमिताभ के जन्मदिन के लिए खूब एक्साइटेड हैं, एक कंटेस्टेंट ने उन्हें एक्टिंग का नमूना तक पेश कर दिया. 

अमिताभ के एंग्री यंग मैन स्टाइल में कंटेस्टेंट ने हॉट सीट से खूब डायलॉगबाजी की और एक्टर को बताया कि वो पहले 2011 में भी आ चुके हैं.

इसी के साथ कंटेस्टेंट ने कहा कि इस हिंदुस्तान को आपकी बहुत बुरी लत लगी हुई है, आदत. तो मैं आपकी उम्र पर भी ताला लगाना चाहता हूं. 

फैंस अमिताभ के इस बर्थडे एपिसोड को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. शो बिग बी संग आमिर-जुनैद और सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब फन किया है.