अमिताभ से हुई गलती, हाथ जोड़कर मराठियों से मांगी माफी, फैंस बोले- आपको नमन

19 SEPT

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कई अभियानों से जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान से लोगों को जागरूक कराया.

अमिताभ ने मांगी माफी

एक्टर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर मराठी में कहा था- मी कचरा करणार नहीं .. मतलब 'मैं कचरा नहीं करूंगा'.

अब बिग बी माफी मांगते हुए नया वीडियो शेयर किया है. दरअसल, पुराने वीडियो में एक्टर ने 'कचरा' शब्द को मराठी में गलत बोल दिया था.

इसलिए अमिताभ ने  मराठियों से गलत उच्चारण के लिए माफी मांगी है. अपनी गलती को उन्होंने सुधार लिया है.

एक्टर ने कहा- मुझे मेरे मित्र सुदेश भोंसले ने बताया कि मैंने 'कचरा' शब्द का गलत उच्चारण किया है. इसलिए मैं फिर से ये वीडियो देकर अपनी गलती सुधार रहा हूं.

अमिताभ के इस अंदाज ने फैंस को उनका अपना दीवाना बना दिया है. सिंगर ईला अरुण ने बिग बी को नमन किया है.

वो लिखती हैं- आप आप ही है, आपको नमन. फैंस ने लिखा- सर आपकी इसी विनम्रता की वजह से आप हमें इतना पसंद हैं.

वर्कफ्रंट पर अमिताभ आजकल कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते दिख रहे हैं. शो में वो खुद से जुड़े किस्से-कहानियां सुनाकर एंटरटेन करते हैं.

उनकी पिछली रिलीज फिल्म कल्कि 2898 AD थी. बिग बी ने अश्वत्थामा का रोल प्ले किया. उनकी एक्टिंग और एक्शन ने फैंस के होश उड़ाए.