22 जनवरी 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. एक्टर की स्क्रीन प्रेजेंस के साथ-साथ नेट वर्थ काफी बड़ी है. अब खबर आई है कि एक्टर ने अपने करोड़ों के अपार्टमेंट को बेच दिया है.
ये प्रॉपर्टी 1.55 एकड़ में फैली हुई है. इसमें 4, 5, और 6 BHK के अपार्टमेंट हैं. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, अमिताभ को अपार्टमेंट बेचने में 168 परसेंट का फायदा हुआ है.
एक्टर ने इस अपार्टमेंट को अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसका विश्लेषण IGR रेजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के जरिया किया गया है. जनवरी 2025 में बिग बी ने अपार्टमेंट बेचा है.
बेचने से पहले नवंबर 2021 में अमिताभ ने एक्ट्रेस कृति सेनन को ये अपार्टमेंट किराए पर दिया था. एक्ट्रेस इसमें रहते हुए 10 लाख रुपये महीना किराया दे रही थीं.
IGR लीस के मुताबिक, कृति ने इस अपार्टमेंट के लिए 60 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भरा था. ये अपार्टमेंट 5704 स्क्वायर फुट में बना है. इसका कारपेट एरिया 5185 स्क्वायर फुट है.
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ ने साल 2024 में 100 करोड़ रुपये रियल एस्टेट में लगाए गए थे. साथ ही उन्होंने बेटे अभिषेक के साथ मिलकर लगभग 10 अपार्टमेंट खरीदे थे.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं. जल्द ही उनकी फिल्म 'कल्कि 2' की शूटिंग शुरू होने वाली है.