15 OCT 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 82 वां जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन पर आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान भी उनके शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर पहुंचे थे.
एपिसोड में सभी काफी मस्ती मजाक के मूड में दिख रहे थे. बातों ही बातों में आमिर के बेटे जुनैद ने बिग बी से उनकी मां के बारे में एक सवाल पूछ लिया.
बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के डिप्रेशन के बारे में बात की और साथ में सभी को अपने माता पिता की पहली मुलाकात के बारे में भी बताया.
बिग बी ने बताया, 'मेरे पिताजी की पहली पत्नी गुजर गई थी. उसके बाद वो गंभीर स्थिति में चले गए, और बहुत ही डिप्रेस्ड स्टेट में रहते थे.'
'उन्होंने उस जमाने में जितनी भी कविताएं लिखी थी, वो बहुत डार्क थीं, बहुत दुख भरी थी. कुछ सालों बाद, वो कवि सम्मेलन करते थे ताकि कुछ पैसे मिल जाए.'
बिग बी ने आगे कहा, 'उनके एक दोस्त थे बरेली में जिनसे उन्हें मिलने जाना था, पिताजी वहां गए. खाने के समय, उनके दोस्त ने उनसे कविता सुनाने को कहा.'
'पिताजी कविता सुनाते उससे पहले उनके दोस्त ने उनकी पत्नी से कहा कि तेजी को भी बुला लो.' बिग बी आगे ये भी बताते हैं कि उनके पिता ने उनकी मां तेजी का वर्णन किन शब्दों में किया था.
बिग बी ने कहा, 'मेरी मां वहां बैठ कर चुपचाप वो कविताएं सुन रही थी और जैसे ही उन्होंने पढ़ा क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी, उनकी आखों में से आंसू आ गए.'
'उनके दोस्त ने मेरे माता पिता को उस कमरे में अकेला छोड़ दिया और बाहर चले गए. थोड़ी देर बाद, उनका दोस्त एक माला लेकर आया, और उन्होंने पिताजी से कहा कि ये माला तुम इनके गले में डाल दो.'
बिग बी ने बताया कि उसी पल उनके पिता ने सोच लिया था कि उनकी मां तेजी ही उनकी जीवनसाथी बनेंगी, जिसके बाद दोनों ने साल 1941 में शादी कर ली थी.