जया बच्चन के साथ किस एक्टर को देखकर जलते थे अमिताभ? आमिर ने पूछा पर्सनल सवाल

3 अक्टूबर 2024

Credit: Instagram

'कौन बनेगा करोड़पति' टीवी जगत का सबसे लंबा चलने वाला रियलिटी शो है. साल 2000 से अब तक ये शो दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ने में कामयाब हुआ है. 

केबीसी में पहुंचे आमिर खान

केबीसी में हर साल कई बड़े सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनका दिल से स्वागत करते हैं.

इस बार शो में एक्टर आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान के साथ केबीसी में दिखाई देने वाले हैं, जहां वो बिग बी के साथ खूब सारी बातें करते और शो में रंग जमाते दिखेंगे. 

शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान, बिग बी से कुछ मजेदार सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. उनका सवाल इतना जबरदस्त है कि खुद बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

आमिर ने कहा, 'मेरे पास आपके लिए एक सुपर-डुपर सवाल है. जब जया जी शूटिंग पर जाती थीं किसी हीरो के साथ तो वो कौन सा हीरो था, जिसका नाम सुनकर आपको बुरा लगता था और जलन होती थी?'

आमिर का ये सवाल सुनकर अमिताभ भी चौंक गए और हंसने लगे. अब ये देखना काफी मजेदार होगा कि बिग बी आखिर इस सवाल का क्या जवाब देंगे?

बता दें कि आमिर अपने बेटे जुनैद संग शो में अमिताभ बच्चन के बर्थडे स्पेशल एपिसोड को यादगार बनाने पहुंचे हैं. 

बात करें इस एपिसोड कि तो ये 11 अक्टूबर को अमिताभ के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी केबीसी में खास अंदाज में बिग बी का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा.