2 SEPT 2024
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति में आने का सपना कई लोग देखते हैं. लेकिन चुनिंदा लोगों को हॉटशीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिलता है.
केबीसी का क्रेज लोगों में कितना है इसका एक ऐसा उदाहरण मिला है, जिसके बारे में जानकर होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए हैं.
केबीसी में एक ऐसा कंटेस्टेंट आया है जिसने शो में आने के लिए खाना छोड़ रखा है. उसने 108 दिनों का व्रत करने का प्रण लिया.
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में केबीसी में अपनी मां का सपना पूरा करने आए श्रीम शर्मा. बेटे को हॉटसीट पर देख मैं बिलखकर रोने लगती हैं.
श्रीम ने बताया उनकी मां का सपना था मैं यहां आऊं. वो केबीसी की जबरा फैन हैं. मां ने बताया उनके बेटे ने शो में आने के लिए व्रत किए हैं.
ये सुनकर अमिताभ शॉक्ड हुए. श्रीम ने बताया 3 मई को उन्हें 1 महीने बाद ग्राउंड ऑडिशन पर आने के लिए फोन आया था. उसी दिन उन्होंने 108 दिनों का फलाहार व्रत शुरू किया.
श्रीम ने फैसला किया वो खाना, सब्जी, अनाज, रोटी नहीं खाएंगे. सिर्फ फल खाएंगे, वो भी उतना जितनी पेट को जरूरत होती है.
कंटेस्टेंट ने बताया अगर वो हॉटसीट तक पहुंचे तो बिग बी के हाथों से अपना व्रत खोलेंगे. अपने व्रत के 96 वें दिन श्रीम का ये सपना पूरा हुआ.
सेट पर अमिताभ ने उनका मुंह मीठा कराया. बिग बी ने श्रीम को रस मलाई दी, जिसे खाकर उन्होंने अपना व्रत तोड़ा.
केबीसी में श्रीम 25 लाख रुपये के लिए 13वें सवाल का जवाब देने वाले हैं. देखना होगा वो करोड़पति बनते हैं या नहीं.