23 Aug 2024
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में राजस्थान की नरेशी मीणा पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं.
लेकिन 27 साल की नरेशी इस मुश्किल सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. वो सीजन 16 की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बनने से चूकीं.
1 करोड़ के सवाल का जवाब न दे पाने के बाद नरेशी ने शो क्विट किया. वो अपने साथ 50 लाख की धनराशि लेकर गईं.
लेकिन जिस सवाल का जवाब नरेशी नहीं दे पाईं. क्या आप उसका सही जवाब बता सकते हैं? जानते हैं सवाल और उसका जवाब.
सवाल था- लीलाधर राव दयाल किसे हराकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का एक सिंगल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं?
इसके ऑप्शन थे-A. लॉटी डॉड B. ग्लैडिस साउथवेल C. मे सटन D. किट्टी गॉडफ्री. सही जवाब- B ग्लैडिस साउथवेल.
नरेशी ने शो में आकर सभी को इंस्पयार किया है. वो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं. उनकी एक सर्जरी हो चुकी है. लेकिन पूरा ट्यूमर नहीं निकल सका.
अब उन्हें प्रोटोन थेरेपी ट्रीटमेंट कराना है जिसका खर्चा 25-30 लाख आएगा. अपनी बीमारी के इलाज के लिए ही नरेशी केबीसी में आई थीं.
यहां बिग बी ने उन्हें इलाज में मदद करने का भरोसा दिया. सदी के महानायक के इस जेस्चर का नरेशी ने तहे दिल से धन्यवाद किया.