7 JAN
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट्स की इमोशनल जर्नी, उनके स्ट्रगल ने कई दफा सेट के माहौल को निशब्द किया है. ऐसा एक बार फिर हुआ है.
धनबाद के कोयला खदान में काम करने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला है. उन्होंने अमिताभ बच्चन संग अपनी जर्नी शेयर की.
वो कोयला फैक्ट्री में बतौर लोडिंग सुपरवाइजर काम करते हैं. उनके परिवार की ये तीसरी पीढ़ी कोयला खदान में काम कर रही है.
कौशलेंद्र की बस यही ख्वाहिश है कि वो अपने दोनों बच्चों को अच्छा जीवन दें. जो काम वो करते हैं उनके बच्चों को ना करना पड़े.
प्रोमो वीडियो में कौशलेंद्र कहते हैं- मेरा जो व्यक्तित्व है मजदूर होने का वो मेरे बच्चों को ना मिले. इसीलिए मैं इस धंधे में जल रहा हूं.
अमिताभ ने हैरान होकर कंटेस्टेंट से पूछा कि उनकी कमाई कितनी होती है? कौशलेंद्र ने बताया कि उन्हें महीने के 8-10 ट्रक मिलते हैं.
उन ट्रकों को लोड कराकर जो फीस उन्हें मिलती है उससे वो अपना जीवन काट रहे हैं. अमिताभ ये जानकर सरप्राइज हुए कि वो हर महीना 10 हजार कमाकर घर चला रहे हैं.
कौशलेंद्र के जज्बे को बिग बी ने सलाम किया. केबीसी में जीती राशि को वो अपने बच्चों की पढ़ाई में लगाएंगे, ताकि उनकी नींव मजबूत हों.
कौशलेंद्र शो में 25 लाख जीतने की ओर हैं. वीडियो में अमिताभ उनसे 13वां सवाल पूछते दिखे. देखना होगा वो शो में कितनी धनराशि जीत पाते हैं.