12 NOV
Credit: Instagram
'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' में बच्चों संग अमिताभ बच्चन की मस्ती-मजाक को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं. अब अमिताभ एक बच्चे को गोल रोटी बनाने की टिप्स देते दिखे.
दरअसल, केबीसी जूनियर की हॉट सीट पर पहुंचने वाले नए कंटेस्टेंट उत्कर्ष मास्टर शेफ संजीव कपूर के बहुत बड़े फैन हैं. वो बड़े होकर उन्हीं की तरह एक शेफ बनना चाहते हैं.
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उत्कर्ष के रोल मॉडल संजीव कपूर से उनकी वीडियो कॉलिंग पर खास बातचीत करवाई.
अपने आइडल संजीव कपूर को देखकर कंटेस्टेंट उत्कर्ष की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने शेफ संजीव से कुकिंग से जुड़े कई सवाल पूछे और टिप्स भी लिए.
उत्कर्ष ने संजीव कपूर से कहा- मेरे आपसे दो सवाल हैं. आप हर वीडियो में बताते हैं नमक स्वाद अनुसार...लेकिन वो डालना कितना होता है? उत्कर्ष का सवाल सुन हर कोई हंस पड़ा.
उत्कर्ष ने फिर शेफ संजीव से दूसरा सवाल पूछा- मुझे रोटी बनानी नहीं आती. तो आप क्या टिप्स दे सकते हो जिससे रोटी गोल बने?
लेकिन इस सवाल पर संजीव कपूर से पहले ही अमिताभ एक्साइटेड होकर बोले- इसका जवाब मैं बता सकता हूं.
अमिताभ बच्चन ने गोल रोटी बनाने की टिप्स देते हुए हुए कहा- वो गोल वाली हांडी होती है...पहले आटा गूंदिए..फिर आटे को फैलाइए और फिर उसके ऊपर गोल वाली हांडी रख दीजिए. निकालेंगे तो रोटी बिल्कुल गोल बन जाएगी.
अमिताभ बच्चन की टिप्स सुन सभी जोर से हंस पड़े. बिग बी ने फिर संजीव कपूर से पूछा- मैं सही कह रहा हूं ना?
अमिताभ के सवाल पर शेफ संजीव बोले- बिल्कुल फरफेक्ट...संजीव फिर आगे बोले- आज भी मेरी पत्नी की रोटी मेरी रोटी से ज्यादा गोल बनती है.
केबीसी के मंच पर गोल रोटी बनाने को लेकर जो मजेदार चर्चा हुई उसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. आपको कितनी पसंद आई अमिताभ बच्चन की गोल रोटी बनाने की ट्रिक?