21 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सुपरस्टार होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. अमिताभ अपने परिवार के काफी क्लोज हैं.
पोती आराध्या से भी अमिताभ का खास बॉन्ड है. 19 दिसंबर को आराध्या के स्कूल में हुए एनुअल डे फंक्शन में अमिताभ बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या संग पहुंचे थे.
फंक्शन के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पोती के स्कूल एनुअल डे में शामिल होने के एक्सपीरियंस को उत्साहजनक बताया. पोती की परफॉर्मेंस को भी बिग बी ने स्पेशल मोमेंट बताया.
अमिताभ बच्चन ने लाडली आराध्या के भी तारीफों को पुल बांधे. बिग बी ने लिखा- बच्चे...उनकी मासूमियत और पेरेंट्स की मौजूदगी में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की उनकी ख्वाहिश...बेहद खुशी की बात है.
जब वो हजारों लोगों की कंपनी में आपके लिए परफॉर्म करते हैं...तो ये बहुत शानदार एक्सपीरियंस होता है. आज भी वैसा ही था.
अमिताभ ने ब्लॉग में ये भी बताया कि परिवार संग वक्त बिताने के बाद वो काम पर वापस लौटेंगे. बिग बी ने लिखा- एक दिन के रेस्ट के बाद सेट पर वापस लौटूंगा. लेकिन काम नहीं रुकना चाहिए.
फ्यूचर के लिए किए जाने वाले काम को अटेंशन की जरूरत होती है. अब सीखने का वक्त खत्म हो गया है.
बता दें कि पोती आराध्या को स्टेज पर परफॉर्म करता देख अमिताभ खुशी से झूम उठे थे. परिवार संग उनके बॉन्ड ने फैंस का भी दिल जीत लिया.