11 March
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सुनने को मिल रही है. सुनने में आया है कि वो क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति छोड़ना चाहते हैं.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ केबीसी को छोड़ने की प्लानिंग में हैं. वो अपना वर्क लोड कम करना चाहते हैं.
उन्होंने सोनी टीवी को सीजन 15 की होस्टिंग के दौरान अपना फैसला बताया था. कहा था बतौर होस्ट ये उनका आखिरी सीजन होगा.
लेकिन जब उन्होंने देखा कि चैनल को नया होस्ट ढूंढने में मुश्किल हो रही है, तो वो एक और सीजन करने को मान गए थे. माना जा रहा है सीजन 17 में वो वापसी नहीं करेंगे.
जब बिग बी 57 साल के साल के थे तबसे केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. साल 2000 में उनकी ये जर्नी शुरू हुई थी. अभी वो शो का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं.
मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं. इंटरनेट पर फैंस भी अपनी पसंद बता रहे हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक ऐड एजेंसी ने सर्वे किया.
इसमें केबीसी की होस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा वोट शाहरुख खान को मिले हैं. मालूम हो, केबीसी की तीसरा सीजन किंग खान ने होस्ट किया था. बाकी के 15 सीजन बिग बी ने संभाले हैं.
बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय का नाम भी लोगों ने सुझाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी सुनने को मिल रहा है.
सीजन 15 खत्म होने पर अमिताभ का बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया था. अब लोगों को उनके इस कदर भावुक होने की वजह मालूम पड़ी है.