29 OCT
Credit: Social Media
मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक शानदार एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं. यही वजह है कि दुनियाभर के लोग बिग बी को अपना आइडल मानते हैं.
अब सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद फैंस बिग बी के मुरीद हो गए हैं. फैंस एक्टर के संस्कारों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
दरअसल, नागार्जुन के पिता और फिल्म स्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 'अक्किनेनी नागेश्वर राव नेशनल अवॉर्ड' सेरेमनी का आयोजन किया गया.
सेरेमनी में तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी को अक्किनेनी नागेश्वर राव अवॉर्ड से सम्मानित किया. चिरंजीवी को ये अवॉर्ड अमिताभ बच्चन ने ही दिया.
बॉलीवुड के बिगेस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन से अवॉर्ड लेते वक्त चिरंजीवी ने बिग बी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
लेकिन ये सिलसिला यही नहीं थमा...इसके बाद अमिताभ बच्चन भी अवॉर्ड सेरेमनी में भरी महफिल में चिरंजीवी की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए.
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि चिरंजीवी, अमिताभ को अपनी मां से मिलाते हैं.
चिरंजीवी की मां से मिलकर अमिताभ उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखे और फिर बिग बी हाथ जोड़कर चिरंजीवी की मां को नमस्ते करते दिखाई दिए.
चिरंजीवी फिर मेगास्टार को अपनी मां के साथ बैठने को कहते हैं. दोनों स्टार्स के इस वायरल वीडियो पर फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं.