19 June 2024
Credit: Instagram
'कल्कि 2898 एडी', 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, राणा दग्गुबती और कमल हासन फिल्म के लीड स्टार्स हैं.
19 जून को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया, जिसमें सभी लीड स्टार्स शामिल हुए. इस दौरान बिग बी अपने एक गेस्चर से फैन्स का दिल जीतते दिखे.
असल में हुआ ये कि फिल्म निर्माता सी. अश्विनी दत्त ने मंच पर अमिताभ बच्चन को फिल्म का पहला टिकट दिया.
बिग बी ने फिल्म का पहला टिकट 500 रुपये में खरीदा और निर्माता की तारीफ करते हुए कहा कि 'वो पूरी फिल्म के दौरान बहुत सपोर्टिव रहे.'
'बच्चन साहब ने ये भी कहा कि अश्विनी दत्त सबसे सरल और विनम्र इंसानों में से एक हैं.' इतना ही नहीं भरी महफिल में बिग बी ने उनके पैर भी छुए.
बिग बी का बड़प्पन देखकर अश्विनी दत्त भावुक होते दिखे. इसके बाद उन्होंने भी बिग बी के पैर छुए. प्रोड्यूसर और एक्टर का ये बड़प्पन लोगों का दिल छू गया.
एक यूजर ने कहा बिग बी रियल लाइफ हीरो हैं. दूसरे ने लिखा इसलिए वो शंहशाह हैं. कई लोग ने कहा कि सुपरस्टार होते हुए भी बच्चन साहब जमीन से जुड़े हुए हैं.