अमिताभ ने की KRK की तारीफ, चकराए फैंस, बोले- ये सब क्या देखना पड़ रहा है...

16 JULY

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन ने हाल ही मे एक ट्वीट किया जिसे देख फैंस सिर घूम गया है, दिमाग चकरा गया है. हर कोई उनसे सवाल करता दिखा.

बिग बी के ट्वीट से हैरान फैंस

दरअसल, अमिताभ ने एक गाने का पोस्ट ट्वीट किया जिसमें कमाल राशिद खान यानी KRK मॉडल्स संग पोज करते दिखे. 

अमिताभ ने लिखा- बहुत सारी बधाई. टी-सीरीज का गाना 'मेरे साथिया' लॉन्च हुआ, जिसे अंकित तिवारी ने गाया है.

और डीजे शेजवुड ने कंपोज किया है. कलाकार हैं- केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा. जरूर देखें और एंजॉय करें. 

अमिताभ को खासतौर से कमाल खान के गाने को प्रमोट करता देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. कमेंट कर उनसे इसकी वजह पूछ रहे हैं. 

वहीं कुछ मजे लेते हुए लिख रहे हैं- ये सब क्या देखना पड़ा रहा है. सर, ऐसी भी क्या मजबूरी थी?

हालांकि आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अमिताभ ने KRK के किसी प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया हो. 

इससे पहले बिग बी कमाल की ऑटोबायोग्राफी कॉन्ट्रोवर्शियल KRK को लॉन्च कर चुके हैं. बिगबी कमाल की ट्रेड वेबसाइट भी लॉन्च कर चुके हैं.

कमाल के गाने को ना सिर्फ अमिताभ बल्कि टाइगर श्रॉफ, राम गोपाल वर्मा और अनिल कपूर ने भी प्रमोट किया है.