28 JAN 2025
Credit: Social Media
अमिताभ बच्चन के जीवन में एक दौर ऐसा आया था, जब वो सिर से लेकर पांव तक कर्ज में डूबे हुए थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि बॉलीवुड पर राज करने वाले बिग बी की ABCL कंपनी के इतने बुरे दिन आएंगे.
उन दिनों एक्टर अंजन श्रीवास्तव बैंकर हुआ करते थे. उन्होंने बताया कि अमिताभ की हालत ऐसी हो गई थी कि बैंक वालों को देखते ही हाथ जोड़ लेते थे.
अंजन ने आगे कहा कि, 'मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शहंशाह के सेट पर उनसे मिलने के लिए गया था. उन दिनों उनके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा था. उधर पोस्टर फाड़े जा रहे थे. इधर अमित जी का सिर झुक गया था.'
'मैं वहां गया और पूछा कि भाईसाब आप कैसे हैं? उन्होंने कहा, ठीक हूं. इतना ही बोला उन्होंने. उन दिनों उन्हें कोई पूछने वाला नहीं था. कई लोग उनकी आलोचना करते थे. उनके पिता जी के दोस्तों ने भी खराब बोलना शुरू कर दिया था बिना कुछ जाने.'
'फिर जब केबीसी शो आया, तो उनकी स्थिति बेहतर हुई. उसके बाद उन्होंने अपने सारे पुराने दोस्तों और करीबियों को कट ऑफ कर दिया. क्योंकि उस समय जब एबीसीएल का अकाउंट ऑडिट चल रहा था, तो उसमें भी उनको फंसाया गया था.'
'हम बैंक की तरफ से उनके ऑफिस जाते थे स्टॉक स्टेटमेंट लेने के लिए. लोग बुरी तरह से बेवकूफ बना रहे थे. ये मुझे और मेरे मैनेजर को एहसास हो गया था. एक बार तो उनका लोन भी बहुत ज्यादा हो गया था.'
'हमारा बैंक और एक दूसरे बैंक ने उन्हें एक साथ लोन दिया था. दूसरे वाले बैंक ने उनके खिलाफ केस कर दिया था. मैंने कहा था कि उनसे मिलिए बात कीजिए, लेकिन केस मत कीजिए.'
'मैं अपने मैनेजर के साथ उनसे मिलने के लिए गया तो हमें देखकर वो हाथ जोड़कर खड़े हो गए. और कहा कि मैं जल्दी से जल्दी आप लोगों का पैसा वापस कर दूंगा. मैंने कहा कि हम उसके लिए नहीं आए हैं. आपके अकाउंटेंट की गलती की वजह से आए हैं.'
अंजन ने आगे बताया- 'आप पैसा अपने हिसाब से दीजिएगा. हमें विश्वास है कि आप पैसा दे देंगे. आपका इरादा सही है. आपका गुडविल है और आप उस गुडविल को बर्बाद नहीं करेंगे.'