20 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितने शानदार एक्टर हैं उतने ही बेहतरीन पति और पिता भी हैं. अपने काम के साथ बिग बी अपने परिवार को भी पूरा टाइम देते हैं.
दोनों बच्चों श्वेता और अभिषेक संग भी अमिताभ का बॉन्ड और रिश्ता काफी गहरा है. वो अपने बच्चों को मोटिवेट करने का कभी कोई मौका नहीं छोड़ते.
इन दिनों अमिताभ बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसने फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया है.
दरअसल, कुछ साल पहले श्वेता बच्चन ने फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के लिए रैम्प वॉक किया था.
उस वक्त अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी बेटी को सपोर्ट करने पहुंचे थे. जब श्वेता रैम्प पर उतरीं तो हर पिता की तरह बिग बी का चेहरा भी खुशी से खिल उठा था.
ऑडियंस में बैठे अमिताभ बच्चन अपनी लाडली बेटी श्वेता को खूब चीयर करते दिखे थे. वो अपने फोन में बेटी को कैप्चर करते भी नजर आए थे.
बेटी को रैम्प पर देख अमिताभ ने सीटियां भी बजाई थीं. वहीं, दूसरी ओर जया बच्चन बेटी के लिए खूब तालियां बजाती नजर आई थीं.
बेटी के लिए अमिताभ का प्यार देख फैंस उनके मुरीद हो गए थे. अब एक बार फिर बिग बी का थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसने फैंस का दिन बना दिया है.