अमिताभ-जया की शादी को हुए 51 साल, नानू-नानी पर नातिन नव्या ने लुटाया प्यार, शेयर की अनसीन फोटो

3 June 2024

Credit: Social Media

महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का रिश्ता बेहद अटूट और गहरा है. सालों बाद भी दोनों की शादीशुदा जिंदगी की चमक बरकरार है.

अमिताभ-जया की एनिवर्सरी

अमिताभ और जया, 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी को आज 51 साल पूरे हो गए हैं.

श्वेता तिवारी 

इस खास मौके पर अमिताभ-जया की नातिन नव्या नवेली नंदा ने एक अपनी नानी और नानू को खास अंदाज में विश किया है.

श्वेता तिवारी 

नव्या ने अमिताभ और जया की एक खूबसूरत थ्रोबैक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में जया-अमिताभ एक दूजे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

कपल ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया हुआ है. दोनों मुस्कुराकर कैमरे में देखकर पोज दे रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

अपने नानू-नानी की इतनी प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी. इसके साथ 51 ईयर्स लिखकर हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

श्वेता तिवारी 

अमिताभ-जया के लिए नातिन नव्या की स्वीट विश फैंस का दिल छू रही है. फैंस भी बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

अमिताभ और जया की बात करें तो दोनों कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. दोनों ने कभी खुशी कभी गम, शोले, जंजीर, सिलसिला जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. 

श्वेता तिवारी 

रियल लाइफ के साथ रील लाइफ में भी अमिताभ और जया की जोड़ी सुपरहिट है. 

श्वेता तिवारी