हीरोइन नहीं 'किसान' बनीं अमिताभ की नातिन नव्या, बनाया ट्रैक्टर, बोलीं- 80 साल से...

19 NOV 2023

Credit: Navya Nanda Instagram

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मों से दूर होकर भी फैंस की फेवरेट हैं. नव्या को एक्टिंग से ज्यादा फार्मिंग सेक्टर में काम करना पसंद है.

नव्या ने बनाया ट्रैक्टर

नव्या ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस Escorts Group ज्वॉइन किया है, जो एग्रीकल्चर फील्ड में श्रेष्ठ है.

Mashable को दिए इंटरव्यू में नव्या नंदा ने कहा- खेती हमारे देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है.  हमारी अर्थव्यवस्था का एक बहुत बड़ा हिस्सा एग्रीकल्चर से चलता है.

मुझे लगता है कि हमारे लिए इस क्षेत्र में रहना बहुत जरूरी है, इसलिए इस फील्ड में काम करने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. 

नव्या ने आगे कहा- मेरे परदादा (हर प्रसाद नंदा) को यह कंपनी शुरू किए हुए लगभग 80 साल हो गए हैं. इस बिजनेस में काम करने वाली मैं अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हूं.

नव्या ने बताया कि उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन करने से पहले ट्रेनिंग ली थी. ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने खुद से ट्रैक्टर भी बनाया. 

नव्या ने कहा- मैंने खुद से एक ट्रैक्टर बनाया है, इसमें मुझे लगभग तीन-चार दिन लगे. शुरू से आखिर तक मैंने इसे अपने हाथों से बनाया. यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

जब लोग मुझसे मेरे बारे में एक मजेदार बात पूछते हैं, तो मैं उन्हें बताती हूं कि मैंने ट्रैक्टर बनाया है. 

फार्मिंग और एग्रीकल्चर को लेकर नव्या का पैशन वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.