अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा 23 साल की उम्र में बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं. अगस्त्य की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
अगस्त्य के डेब्यू को लेकर पूरा बच्चन परिवार काफी एक्साइटेड है. सभी लोग अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की रिलीज का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं.
अगस्त्य की बहन और अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अब अपने भाई पर प्यार लुटाया है. वो उन्हें चीयर कर रही हैं.
नव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भाई अगस्त्य संग बचपन की कुछ खास फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में लिटिल अगस्त्य बहन नव्या को प्यार से गाल पर किस करते हुए नजर आए. इसके साथ नव्या ने कैप्शन में लिखा- आर्चीज के लिए बड़ा दिन है.
एक दूसरी फोटो में नव्या और अगस्त्य प्यार से एक दूसरे को हग कर रहे हैं. दोनों की क्यूट स्माइल और मासूमियत पर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं.
बचपन की तीसरी तस्वीर में नव्या अपने छोटे भाई को लाड करती हुई देखी जा सकती हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा-मेरे भाई आज की रात तुम्हारी है. हमेशा चमकते रहो.
बता दें कि 'द आर्चीज' फिल्म की पूरी कास्ट के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि आज रात फिल्म का प्रीमियर होने वाला है. ऐसे में पूरा बच्चन परिवार घर के चिराग अगस्त्य को सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है.
'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी अपना डेब्यू कर रही हैं.
देखते हैं स्टारकिड्स को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.