कभी 40 लाख के कर्ज में डूबा था एक्टर, आज करोड़ों की जायदाद का मालिक, बोला- 6 लाख का...

16 Aug 2024

Credit: Credit Name

मिडिल क्लास घर में पले-बढ़े एक्टर एमी विर्क फिल्म 'खेल खेल में' नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ इन्होंने स्क्रीन शेयर की है.  

एमी का छलका दर्द

पर इंडस्ट्री का इतना बड़ा नाम बनना, एमी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.

एमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे पिता ने मेरी पढ़ाई पर काफी पैसा खर्च किया. मेरी पहली म्यूजिक एल्बम रिलीज हो सके, इसके लिए उन्होंने अपनी गाड़ी तक बेच दी. मुझे पैसे दिए.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एमी ने कहा- मैंने अपने पूरे बचपन घर में एक ही बात सुनी. 

अब 25 लाख कर्ज हो गया. अब 30 लाख हो गया. बहन की शादी के लिए सेव करो. कर्जे पर इंट्रस्ट बढ़ रहा है.

"ये सब मैं सुनता रहा. मैं एक मिडिल क्लास घर से आता हूं. मुझे और मेरे भाई को अच्छी एजुकेशन मिल सके.

इसके लिए हम दोनों को घर से दूर भेज दिया. एक सेमिस्टर की फीस 70-80 हजार रुपये थी."

"ऐसा नहीं कि हमारे पास पैसे नहीं थे और हम गरीब थे. पर अच्छी चीजें पाने को तरसते थे. जब पंजाब में मुझे सक्सेस मिली तो मैंने सबसे पहले अपने पेरेंट्स का कर्ज चुकाया जो 30-40 लाख रुपये था."

"साल 2013 से 2015 तक मैंने जो भी पैसा कमाया, सब घर बनाने में लगा दिया. घर में इटैलियन मार्बल लगवाया, फुल बॉडी शावर लगवाए, जिसकी एक की कीमत 6 लाख रुपये है."

"घर में हम 6 लोग एक कमरे में सोते थे, जिसमें एसी लगा था. आज घर में 9 एसी हैं, होम थिएटर है. ये सारी चीजें हैं, ये देखकर खुशी होती है."