9 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

65 साल की हुईं अमृता सिंह, कभी 13 साल छोटे सैफ से की शादी, क्यों हुआ था तलाक?

65 की हुईं अमृता

अमृता सिंह आज भी बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. अमृता सिंह का आज बर्थडे है. वो 65 साल की हो गई हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

 अमृता सिंह ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर वो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

अमृता सिंह अपने से करीब 13 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान को दिल दे बैठी थीं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

अमृता की जब सैफ से मुलाकात हुई थी तो वो बड़ी स्टार थीं, वहीं सैफ पहचान बनाने में लगे थे. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

अमृता और सैफ की उम्र में लंबा फासल था. लेकिन कहते हैं ना कि प्यार उम्र देखकर नहीं होता. अमृता और सैफ ने भी अपने प्यार के बीच उम्र को आने नहीं दिया.

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

दोनों ने साल 1991 में सीक्रेट वेडिंग की थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

अमृता-सैफ की शादी सिर्फ 13 साल ही चली. फिर दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. शादी टूटने की वजह उनके बीच के ऐज गैप और विदेशी मॉडल को बताया जाता है. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

रिपोर्ट्स हैं कि अमृता और सैफ की उम्र में 12-13 साल का अंतर था. इसलिए सैफ के पैरेंट्स उनकी शादी के खिलाफ थे. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

ये भी कहा जाता है कि सारा के जन्म के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थी. उम्र का फासला सैफ-अमृता को खलने लगा था. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

इब्राहिम के जन्म के बाद सैफ का नाम विदेशी मॉडल रोजा संग जुड़ने लगा था. कहा जाता है कि रोजा की वजह से उनकी दूरियां बढ़ गईं. फिर दोनों ने तलाक ले लिया.

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

साल 2004 में सैफ और अमृता अलग हो गए थे. अमृता संग तलाक के बाद सैफ की जिंदगी में करीना की एंट्री हुई थी. दोनों 5 साल की डेटिंग के बाद शादी रचा ली थी. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

अमृता सिंह के बर्थडे पर उनकी बेटी सारा अली खान ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है. सारा ने मां के लिए दिल को छू लेने वाला प्यारा सा नोट लिखा है. 

सोर्स- योगेन शाह