सैफ से तलाक, फिर शादी करेंगी अमृता सिंह? बोलीं- जो एक आदमी मुझे दे सकता है...

5 JUNE 2024

Credit: Instagram

अमृता सिंह ने सैफ अली खान से साल 1991 में शादी की थी. फिर कपल का 2004 में तलाक हो गया. 

अमृता करेंगी दोबारा शादी?

पूजा बेदी को दिए इंटरव्यू में अमृता ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी. 

एक्ट्रेस बोली थीं कि वो अब शादी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन आगे का नहीं पता कब क्या हो जाए. 

अमृता ने कहा था- पूजा मैं 16 साल की तो हूं नहीं कि मैं बोलूं...हां पता नहीं या शायद नहीं. सच कहूं तो नहीं लगता. 

लेकिन आप फ्यूचर के बारे में कुछ नहीं कह सकते. असल में मेरे पास वो सब कुछ है जो एक आदमी मुझे दे सकता है.  

हां कुछ चीजों को छोड़कर, लेकिन उसके लिए मुझे शादी करने की जरूरत नहीं है. 

इसके बाद जब पूजा ने उनसे पूछा कि अगर दोबारा आपने शादी की तो क्या वापस अपने करियर को छोड़ देंगी?

तो अमृता ने कहा- नहीं, इसलिए शायद फिर शादी नहीं करूंगी. ताकि मुझे पता रहे कि मेरे पास कोई नहीं है जो मेरे बिल्स भरे और मुझे काम करते रहना है. 

सैफ से शादी कर अमृता ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. लेकिन तलाक के बाद उन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला, दस कहानियां और कलयुग जैसी फिल्मों से वापसी की थी.