सैफ से क्यों हुआ तलाक? सालों बाद अमृता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इतना कुछ हो गया था...

3 JUNE 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने सैफ अली खान से 1991 में शादी की थी. 12 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. 

अमृता-सैफ की शादी

इस शादी के टूटने की कई वजह मीडिया में आई, लेकिन कपल ने कभी इस पर बात नहीं की. ना अमृता ने कोई जिक्र किया.  

सालों बाद अमृता ने इस पर बात की थी. सैफ से अलग होने के सवाल पर एक्ट्रेस ने बताया था कि ये उनका निजी मामला है. उन्हें किसी से कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

जूम को दिए इंटरव्यू में अमृता बोली थीं- क्योंकि बहुत कुछ मीडिया में कहा जा चुका था, मैं उसमें क्या कहती, क्या करती. 

वो मेरा पर्सनल इमोशन था मैं उसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी. मैं नहीं समझती थी कि मुझे किसी के साथ ये शेयर करना चाहिए. 

उस समय मेरे लिए मेरे बच्चे और खासकर मैं खुद जरूरी थे. मुझे अपने आप से डील करना था. मीडिया और इच्छुक लोग मेरी प्रायोरिटी नहीं थे.

मुझे इन सब चीजों से बहुत जल्दी बाहर आना था क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे ऐसे बड़े हो कि उन्हें लगे लूजर पेरेंट्स के साथ छोड़ दिया गया है. 

अमृता बोलीं- मैं घर पर रहकर अपनी सिचुएशन पर रो सकती थी. लेकिन मैं नहीं चाहती थी मेरे बच्चे ऐसी जिंदगी में सिचुएशन से हार जाएं.

अमृता... सैफ से 12 साल बड़ी हैं. उनके दो बच्चे हैं- सारा और इब्राहिम अली खान.