इटली में एमी जैक्सन ने विदेशी मंगेतर से रचाई शादी? Liplock करते हुए प्राइवेट फोटो वायरल 

23 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी एमी की कुछ फोटोज वायरल हो गई है.

एमी जैक्सन ने रचाई शादी?

फोटोज में एमी को अपने पार्टनर और हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर एड वेस्टविक के साथ को Kiss करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने व्हाइट वेडिंग ड्रेस पहनी है. 

एड और एमी की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन्हें देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने शादी कर ली है.

हालांकि ऐसा नहीं है. एड और एमी अपनी शादी के लिए इटली रवाना हुए थे. दोनों ने अपने प्राइवेट जेट में मस्ती के फोटोज और वीडियो शेयर किए थे.

एड वेस्टविक ने फोटोज शेयर कर बताया है कि इटली में कपल ने अपने परिवारों का स्वागत किया और एक वेडिंग पार्टी की. यहां उन्होंने मेहमानों के साथ पास्ता और पिज्जा का लुत्फ उठाया.

इस दौरान एड वेस्टविक और एमी जैक्सन ने रोमांटिक वक्त भी साथ बिताया. एक्टर ने अपनी होनी वाली वाइफ एमी के साथ शेयर किए इंटीमेट पलों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इससे पहले दोनों को अपने प्राइवेट जेट में लिपलॉक करते देखा गया था. ये फोटो भी इंटरनेट पर छा गई थी. फैंस दोनों की शादी को लेकर बेहद खुश हैं.

एड वेस्टविक की कई फीमेल फैंस ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कहा है कि उन्हें एमी से जलन हो रही है. वहीं कई यूजर्स कपल को दुआएं भी दे रहे हैं.

एमी जैक्सन को फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' और 'रोबोट' के लिए जाना जाता है. एड वेस्टविक से पहले एक्ट्रेस ने George Panayioto से सगाई की थी. इस रिश्ते से उनका एक बेटा Andreas है.