दूसरी बार मां बनी अक्षय कुमार की हीरोइन, नन्हे राजकुमार की दिखाई पहली झलक, बताया नाम

25 Mar 2025

Credit: Instagram

बधाई हो! एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. 

मां बनी ये हसीना

Credit: Credit name

एमी और उनके पार्टनर एड वेस्टविक ने सोशल मीडिया के जरिए पेरेंट बनने की गुड न्यूज फैंस को दी है. बता दें कि एमी जैक्सन का ये दूसरा बेटा है, जबकि पार्टनर एड वेस्टविक संग उनका ये पहला बेबी है. 

Credit: Credit name

एमी और एडविक ने अपने न्यूलीबॉर्न बेटे संग तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार की पहली झलक भी फैंस को दिखा दी है. 

Credit: Credit name

तस्वीरों में एमी अपने बेबी बॉय को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. वहीं, पति एक्ट्रेस संग रोमांटिक होते दिखे. फोटो में एड वेस्टविक अपनी लेडी लव एमी को गाल पर Kiss करते नजर आ रहे हैं.

Credit: Credit name

नन्हे बेटे की पहली झलक दिखाने के साथ एमी ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम ऑस्कर रखा है. 

Credit: Credit name

न्यूलीबॉर्न बेटे की तस्वीरों के साथ एमी ने कैप्शन में लिखा- दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी बॉय. आगे उन्होंने बेटे का नाम लिखा- Oscar Alexander Westwick. 

Credit: Credit name

एमी की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और कपल के न्यूलीबॉर्न बेबी को अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.

Credit: Credit name

एमी और एड वेस्टविक के रिश्ते की बात करें तो दोनों शादी से पहले सालों तक लिवइन में रहे थे. पिछले साल दोनों ने व्हाइट वेडिंग करके हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामा. 

Credit: Credit name

एड वेस्टविक से पहले एमी, जॉर्ज पायनिट्टू संग रिश्ते में थीं. दोनों का एक बेटा भी है. मगर शादी से पहले ही दोनों अलग हो गए थे. 

Credit: Credit name

वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग', कन्नड़ फिल्म 'द विलेन' में नजर आ चुकी हैं.

Credit: Credit name