25 Aug 2024
Credit: Amy Jackson
'सिंह इज ब्लिंग' और 'रोबॉर्ट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एमी जैक्सन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी की है.
सोशल मीडिया पर एड ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो क्रिश्चिन वेडिंग की हैं. व्हाइट और ब्लैक टक्सीडो सूट में हॉलीवुड एक्टर नजर आ रहे हैं.
वहीं, एमी जैक्सन ने व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना है. बालों को बन में बांधा हुआ है और हाथ में सफेद फूलों का बुके लिया हुआ है. दोनों ही रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
एमी और एड ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. फोटोज शेयर करते हुए एड ने कैप्शन में लिखा- अभी तो इस जर्नी की शुरुआत हुई है.
बता दें कि इससे पहले एमी और एड ने प्राइवेट जेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उन्होंने बताया ता कि वो शादी करने के लिए रवाना हो चुके हैं.
साथ में परिवार और एमी का बेटा एंड्रियास नजर आ रहे थे. एमी और एड लिपलॉक करते दिख रहे थे. साथ में फैमिली जश्न मना रही थी.
एमी ने George Panayioto से सगाई की थी. इनसे इन्हें बेटा एंड्रियास हुआ था. पर दोनों ने कुछ समय बाद अपने रास्ते अलग कर लिए ते. अब एड वेस्टिवक संग एमी ने शादी की है.