पेरिस फैशन वीक 2023 में ऐश्वर्या राय और नव्या नंदा के चर्चे हैं. लेकिन यहां एमी जैक्सन ने भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाया.
Credit: Amy Jackson Instagram
एमी ने ब्लैक पैंटसूट में फैशन शो अटेंड किया. आउटफिट को एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वैलरी संग टीमअप किया. मगर रिवीलिंग ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस को ऊप्स मोमेंट झेलना पड़ा.
एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो इवेंट में बॉयफ्रेंड संग बैठी हैं. एमी ब्यूटीफुल लाइम स्पेंड कर रही हैं.
लेकिन एक्ट्रेस अपनी डीप नेक ड्रेस की वजह से थोड़ा अनकंफर्टेबल हो गईं. वो बार-बार अपनी ड्रेस को ठीक करती दिखीं.
एमी फ्रेंड और बॉयफ्रेंड संग बातचीत के दौरान अपनी ड्रेस भी ए़डजस्ट कर रही थीं. वो खिलखिलाकर हंसती रहीं. चेहरे पर एक्ट्रेस ने नर्वसनेस झलकने नहीं दी.
एमी वीडियो में बड़ी चालाकी से अपनी ड्रेस को ठीक करती नजर आईं. उन्होंने अपने लंबे बालों की मदद ली और ड्रेस को फिक्स किया.
सोशल मीडिया पर एमी को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है ऐसी अनकंफर्टेबल ड्रेस पहनती ही क्यों हो? किसी ने एमी को उर्फी जावेद बताया.
31 साल की एमी एक्टर Ed Westwick को डेट कर रही हैं. उनसे पहले वो होटेलियर George Panayiotou को डेट कर रही थीं. दोनों लिव इन में रहे. उनका एक बेटा भी है.
लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला. जॉर्ज से रिश्ता तोड़ने के बाद आजकल एमी Ed Westwick के प्यार में हैं. दोनों की किसिंग फोटोज वायरल हैं.