6 SEPT 2024
Credit: Instagram
अंबानी परिवार में हर साल गणपति बप्पा पधारते हैं. इस बार भी परिवार धूमधाम से बप्पा को घर लेकर आया है.
न्यूली मैरिड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बप्पा को घर लेकर आएं. एंटीलिया में जोर-शोर से गणपति का स्वागत हुआ.
सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो सामने आया है जिसमें वो गणपति बप्पा को घर लेकर जाने के लिए निकले हैं.
रेड आउटफिट में राधिका खूबसूरत लगीं. वहीं अनंत ऑरेंज कुर्ता पायजामा और जैकेट में दिखे.
कपल को साथ में देख फैंस काफी खुश नजर आए. ये साल अनंत-राधिका के लिए खास रहा है.
2024 में दोनों ने सात फेरे लेकर सात जन्म साथ रहने का वादा किया है. उनकी ग्रैंड वेडिंग सालों तक याद रखी जाएगी.
गुरुवार को एक इवेंट में नीता अंबानी ने पैप्स को बताया था कि उनके घर गणपति बप्पा आने वाले हैं.
अटकलें हैं अनंत और रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई के लालबाग के राजा को 20 किलो सोने का मुकुट अर्पित किया है.
लोकमत टाइम्स के मुताबिक, मुकुट की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. बप्पा में अंबानी परिवार की गहरी आस्था रही है.