अंबानी का जश्न, दुनियादारी भूल अरबपति सेलेब्स ने किया देसी डांस, नहीं देखी होगी ऐसी बारात

12 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी की शादी का जश्न खूब जोरो-शोरो से हो रहा है. जियो वर्ल्ड सेंटर में सेलेब्स का तांता लगा है. लगातार स्टार्स एंट्री मार रहे हैं.

अनंत की बारात के वीडियो

अनंत की बारात वेन्यू पहुंच चुकी है. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो सामने आए हैं, जिनमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह तक नाचते-गाते दिख रहे हैं. 

अनंत और राधिका की शादी का सेलिब्रेशन एन्जॉय कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, 73 साल के रजनीकांत भी रणवीर सिंह के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. 

अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, शिखर, अनन्या पांडे और ओरी के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

गोविंदा के गानों पर भी बारात में रणवीर, अनिल और वरुण धवन डांस करते दिखे. बता दें कि ईशा अंबानी ने भाई की बारात में रेड सूट पहन लिया था.

इसके अलावा निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, आकाश अंबानी से मिले. एक्ट्रेस ने 'चिकनी चमेली' पर जमकर डांस किया. आप भी इश वीडियो को देख सकते हैं. 

जॉन सीना भी झोल की थाप पर डांस करते नजर आए. वहां मौजूद फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक होते दिखे. 

संजय दत्त ने भी नीता और मुकेश के साथ खूब डांस किया. ब्लू सिल्वर शेरवानी में संजय कमाल के दिख रहे थे. 

प्रियंका चोपड़ा येलो लहंगे में नजर आईं. 'चिकनी चमेली' सॉन्ग पर वो ईशा अंबानी के साथ थिरकती दिखीं.