1 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी इन दिनों पदयात्रा पर निकले हुए हैं. वो भगवान द्वारकाधीश के मंदिर जा रहे हैं. इस यात्रा में उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड और पोलो प्लेयर शिखर पहाड़िया भी हैं.
अनंत और शिखर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें दोनों को पैदल चलते देखा जा सकता है. ये पदयात्रा, अनंत के जामनगर स्थित घर से शुरू हुई है.
वीडियो में शिखर पहाड़िया को सफेद शर्ट, डेनिम और पटका पहने देखा जा सकता है. उनके बालों में हेयरबैंड लगा है और हाथों में पानी की बोतल है.
अनंत अंबानी 140 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचने वाले हैं. यहीं 9 अप्रैल को वो अपना जन्मदिन मनाएंगे. ये उनकी भक्ति दिखाता है.
अनंत अंबानी ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि वो पिछले 5 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं. अगले 2 से 4 दिनों में वो द्वारकाधीश मंदिर पहुंच जाएंगे.
शिखर पहाड़िया की बात करें तो वो काफी धार्मिक इंसान हैं. उन्हें गर्लफ्रेंड जाह्नवी संग तिरुपति बालाजी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हुए देखा जा चुका है.
कुछ वक्त पहले जाह्नवी कपूर ने बताया था कि वो अपने पति और बच्चों संग तिरुपति शिफ्ट होना चाहती हैं, जहां वो सिंपल जिंदगी जियेंगी.