अनंत अंबानी का स्वैग, कोहली के स्टाइल‍िस्ट ने किया रेडी, जैकेट पर बना कुछ खास

10 July 2024

Credit: Instagram

अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत की शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 12 जुलाई को वो राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे.

अनंत-राधिका की हल्दी

8 जुलाई को कपल की हल्दी सेरेमनी हुई थी. फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स का भी जमावड़ा लगा. सभी हल्दी के रंग में रंगे दिखे.

अब अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी से साथ में पहली फोटोज सामने आई हैं. दोनों यैलो ट्रैडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे.

अनंत ने हल्दी के लिए अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर कुर्ता पायजामा पहना. यैलो कुर्ता-नेहरू जैकेट और व्हाइट पायजामे में वो हैंडसम लगे.

उनके बालों को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने स्टाइल किया. आलिम ने धोनी, कोहली, रणबीर जैसे सेलेब्स को हेयरस्टाइल दिया है.

उनके हल्दी लुक का वनतारा कनेक्शन भी सामने आया. सभी जानते हैं अनंत एनिमल लवर हैं. उनकी जैकेट पर एनिमल बने दिखे. अनंत का गुजरात के जामनगर में वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर है. 

संगीत में अनंत ने असली सोने की बंदगला शेरवानी पहनी थी. इसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया. सोने की कढ़ाई को हाथ से बुना गया. अनंत ने खास शेरवानी के साथ डायमंड स्टडेड टाइगर ब्रोच पहना.

हल्दी में होने वाली दुल्हन राधिका ने यैलो लंहगे के साथ मोगरे और गेंदे के फूलों से सजा 'फूल दुपट्टा' कैरी किया. साथ में फ्लावर जूलरी पहनी.

राधिका का हल्दी लुक सबसे स्टनिंग लगा. तस्वीरों में राधिका और अनंत एक दूसरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. दोनों साथ में बेहद खुश हैं.

राधिका 12 जुलाई को मिसेज अनंत अंबानी बन जाएंगी. उनके वेडिंग फंक्शन 12-15 जुलाई तक जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होंगे.

अनंत की बहन ईशा अंबानी भाई के हर फंक्शन में खूबसूरत लगी हैं. उन्होंने हल्दी फंक्शन में दो लुक कैरी किए.

साउथ इंडियन लुक के बाद ईशा का नया लुक सामने आया है. बेबी पिंक टोन्ड हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगे में वो स्टनिंग लगीं.