Top News: तैमूर की नैनी ने अनंत अंबानी संग दिए पोज, हार्दिक से अलग हुईं नताशा

20 July 2024

Credit: Social Miedia

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अंबानी की शादी छाई रही. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने गुडन्यूज दी है. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

अंबानी का शादी में US इंफ्लूएंसर जूलिया चेफ ने प्रियंका का अपमान किया. एक्ट्रेस को इग्नोर कर उनके पति से बात करने लगीं. अब मांगी माफी.

नताशा स्टेनकोविक और  हार्दिक पंड्या अब साथ नहीं हैं. शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक कंफर्म किया है.

ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. 16 जुलाई को बेटी पैदा हुई.

मुंबई में ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन के बाद न्यूलीवेड कपल अनंत और राधिका जामनगर गए. वहां नई नवेली दुल्हन का जोरदार स्वागत हुआ.

तैमूर-जेह की नैनी कभी अनंत अंबानी की नैनी थी. ललिता डिसिल्वा ने अंबानी की शादी अटेंड की. अंबानी परिवार की तारीफ की.

बिग बॉस में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान शेख की एंट्री हुई है. आते ही उन्होंने हंगामा मचा दिया है. बिग बॉस से भी डांट खाई.

रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत ड्रग्स केस में फंसे हैं. हैदराबाद कोकीन रैकेट केस में उनका नाम सामने आया है.

एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी टिशा कुमार का 20 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो कुछ सालों से कैंसर से लड़ रही थीं.