11 July 2024
Credit: Instagram
10 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए खास शिव शक्ति पूजा एंटीलिया में रखी गई थी.
यहां बॉलीवुड के सितारे भी नजर आए. जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, एटली, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर ने फंक्शन अटेंड किया.
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमित त्रिवेदी ने परफॉर्म किया. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो 'केदारनाथ' का गाना 'नमो नमो' गा रहे हैं.
इस दौरान अनंत अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. ब्लू कुर्ता पायजामा में अनंत दिखे.
गले में अनंत ने कई सारी रुद्राक्ष की माला भी पहनी. अनंत और राधिका की पूजा से साथ में एक फोटो सामने आई है. इसमें कपल पंडित जी के साथ पोज दे रहा है.
राधिका ब्लू टोन्ड हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगा, मैचिंग चोली और बेज दुपट्टे में खूबसूरत लगीं. अपने लुक को गोल्ड जड़ाऊ नेकपीस, मैचिंग ईयरिंग्स और बैंगल्स संग कंप्लीट किया.
सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज वायरल हो रही हैं. शिव शक्ति पूजा के बाद राधिका-अनंत की मेहंदी सेरेमनी हुई.
अनंत और राधिका की शादी में बस 1 दिन बचा है. 12 जुलाई को कपल हमेशा के लिए एक दूसरे का हो जाएगा.