28 May 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई में शादी करेंगे. लेकिन इससे पहले कपल की लैविश सेकंड प्री वेडिंग क्रूज पार्टी होने वाली है.
इटली और फ्रांस में होने वाली ये क्रूज पार्टी 29 मई से 1 जून तक चलेगी. कई दिनों पहले से इस पार्टी की तैयारियां चल रही हैं.
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की आइटनरी सामने आई है. जिसमें ड्रेस कोड और थीम की सारी डिटेल दी गई है.
29 मई को सभी मेहमानों के लिए वेलकम लंच होगा. इसका ड्रेस कोड क्लासिक क्रूज है. इसी दिन शाम में 'STARRY NIGHT' है. यहां सभी मेहमानों को वेस्टर्न फॉर्मल्स पहनने होंगे.
30 मई की थीम रोमन हॉलिडे है. इसका ड्रेस कोड टूरिस्ट शीक अटायर्स हैं. फिर शाम में LA DOLCE FAR NIENTE इवेंट के लिए ड्रेस कोड रेट्रो रखी गई है.
30 मई को टोगा पार्टी होगी. 31 तारीख को 'V TURNS ONE UNDER THE SUN' पार्टी के लिए सबको प्लेफुल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.
इसी दिन के दूसरे इवेंट On Land Cannes की थीम LE MASQUERADE है. सभी मेहमानों को ब्लैक ड्रेस कोड फॉलो करना है.
फिर शाम में PARDON MY FRENCH (आफ्टर पार्टी) का आयोजन होगा. 1 जून को थीम 'LA DOLCE VITA' के लिए ड्रेस कोड इटालियन समर फॉलो करना होगा.
अनंत-राधिका के खास पलों के गवाह बनने के लिए सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निकल चुके हैं. (Input- Anita Britto)