30 JULY
Credit: Aaj Tak
राधिका मर्चेंट अब अंबानी परिवार की छोटी बहू बन चुकी हैं. अनंत और राधिका की शादी साल की सबसे बड़ी शादी रही.
राधिका के ब्राइडल लुक्स के साथ-साथ उनका मंगलसूत्र भी काफी चर्चा में रहा. वो हाल ही में पेरिस में स्पॉट हुईं.
राधिका शादी के बाद अनंत के साथ लंदन में चली गई थीं. जहां उनका पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन होना है. हालांकि अभी तक इस पर कोई कन्फर्मेंशन नहीं आया है.
लेकिन इस बीच दोनों अपनी मैरिड लाइफ को बखूबी एंजॉय कर रहे हैं. राधिका-अनंत पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 देखने पहुंचे.
अनंत राधिका की फोटोज सामने आई, जहां दोनों सिंपल लुक में दिखे. कपल काफी खुश नजर आया.
राधिका ने टैंजरीन कलर की शॉर्ट स्केटर ड्रेस पहनी हुई थी, इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स और स्लिंग बैग कैरी किया था.
राधिका पोनीटेल-नो मेकअप लुक में काफी क्यूट लगीं. लेकिन ज्यादा ध्यान उनके मंगलसूत्र ने खींचा, जिसपर AR लिखा हुआ था.
वहीं अनंत अंबानी प्रिंटेड शर्ट-ब्लैक पैंट में कैजुअल लुक में स्पॉट हुए. फोटोज आजतक की एक्सक्लुसिव हैं.
बता दें, राधिका-अनंत ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए थे. इस शादी में दुनियाभर के सेलेब्स ने हिस्सा लिया था.