8 Sep 2024
Credit: Yogen Shah
अंबानी परिवार में इस बार गणेश चतुर्थी काफी स्पेशल रही. नई बहू राधिका मर्चेंट का शादी के बाद ये पहला त्योहार था जो धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ.
8 सितंबर को गणेश विसर्जन किया गया. इस दौरान ट्रक में सवार नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी गणेश जी के साथ नजर आए.
आसपास मौजूद लोगों पर फूलों की बारिश करते दिखे. लोगों का धन्यवाद करते नजर आए. नीता के साथ ओरी भी दिखाई दिए.
हालांकि, बड़ी बहू श्लोका मेहता, मुकेश अंबानी और बेटा आकाश अंबानी गणेश विसर्जन के दौरान नजर नहीं आए. साथ ही बेटी ईशा भी नहीं दिखीं.
हालांकि, बड़ी बहू श्लोका मेहता, मुकेश अंबानी और बेटा आकाश अंबानी गणेश विसर्जन के दौरान नजर नहीं आए. साथ ही बेटी ईशा भी नहीं दिखीं.
नीता अंबानी ने सिल्क की बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. गले में हैवी नेकपीस पहना था. हालांकि, हाथों में काफी सिम्पल कड़े पहने हुए थे.
बता दें कि अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी सितारे शामिल हुए थे. करीना कपूर, सैफ अली खान, सोनम कपूर, सारा अली खान, सभी आए थे.