राध‍िका-अनंत के सात फेरों से पहले इस दिन होगी खास पूजा, पूरा अंबानी परिवार होगा शामिल

18 June 2024

Credit: Social Media

अंबानी परिवार में जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं. नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं. 

अनंत-राधिका की शादी

अनंत और राधिका की शादी का जश्न इसी महीने 29 जून से शुरू होने जा रहा है. अंबानी परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि कपल की शादी के फंक्शन की शुरुआत धार्मिक आयोजन से होगी.

जानकारी के मुताबिक, 29 जून को एंटीलिया में खास पूजा रखी जाएगी, जिसमें परिवारवाले ही शामिल होंगे.

ये भी बताया गया है कि अनंत और राधिका की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को स्टाइल करेंगी.

वहीं, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी और उनकी टीम दूल्हे राजा अनंत अंबानी की स्टाइलिस्ट होंगी.

ऐसी चर्चा है कि शादी में अनंत और राधिका फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के वेडिंग आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन बनेंगे. 

बता दें कि अनंत-राधिका 12 जुलाई को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामेंगे. कपल की शादी जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में होगी. 

अनंत-राधिका की शादी का जश्न 3 दिन तक चलेगा. जश्न में बॉलीवुड के नामी सितारों समेत बिजनेस वर्ल्ड की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.  (Input- Hesha Chimah)