छोटी बहू राधिका का हुआ गृह प्रवेश, कागज पर छापे पैर, सामने आया VIDEO

17 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो चुके हैं. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी हुई. और दोनों ही जामनगर के लिए रवाना हो गए. 

राधिका का हुआ गृह प्रवेश

जामनगर दोनों के दिल के बेहद करीब है. सोशल मीडिया पर राधिका और अनंत के ग्रैंड स्वागत की तस्वीरें और वीडियोज तो वायरल हुए ही थे. 

अब राधिका का गृह प्रवेश करते हुए का वीडियो सामने आया है जो जामनगर वाले घर में बेहद ही धूमधाम से हुआ है. अनंत, राधिका के पीछे नजर आ रहे हैं. 

राधिका, सिम्पल लहरिया राजस्थानी पिंक सूट में नजर आईं. नो मेकअप लुक में भी वो बेहद खूबसूरत लगीं. राधिका, एक डिजाइनर कागज पर राधिका महावर लगे पैर छापती हैं.

पास मौजूद पंडित राधिका के छपे पैरों वाला कागज हाथ में लेते हैं. पीछे खड़े अनंत के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आती है. 

राधिका और अनंत, दोनों ही बहुत खुश हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल जामनगर कुछ समय बिताने के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे.

लंदन में दोनों की शादी का सेलिब्रेशन होने वाला है. हालांकि, इससे ज्यादा वहां से जुड़ी जानकारी अबतक हाथ नहीं लग पाई है.