11 July 2024
Credit: Social MEdia
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे. सिर्फ एक दिन बचा है, जब अनंत की राधिका हो जाएंगी.
सोशल मीडिया पर शादी के हर फंक्शन के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. पर इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है जो थोड़ा स्पेशल है.
वो इसलिए क्योंकि ये वीडियो गृह शांति पूजा का है. राधिका सिम्पल कॉटन साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं, अनंत लाल रंग के कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्रोकेड की जैकेट पहनी है.
राधिका पूजा कर रही हैं. अनंत अचानक उनके पास आते हैं और उनका हाथ मांगते हैं. राधिका समझ नहीं पातीं. वो हाथ देती हैं तो अनंत क्यूटनेस के साथ अपनी उंगली उन्हें पकड़ाते हैं.
इसके बाद राधिका, अनंत को फूलों की माला पहनाती हैं. आसपास खड़े सभी लोग तालियां बजाते हैं और शोर मचाते हैं. आशीर्वाद देते हैं.
फिर नीता अंबानी होने वाली बहुरानी राधिका मर्चेंट की नजर उतारती हैं. राधिका झुककर सास से आशीर्वाद लेती हैं. नीता भी उनपर प्यार लुटाती दिखती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नीता, सबसे छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका की पूजा में थोड़ी भावुक होती हैं. नीता के साथ मुकेश और परिवार के सभी लोग बहुत खुश हैं.