राध‍िका की हल्दी सेरेमनी पर हुई पायजामा पार्टी, फटा रणवीर का कुर्ता-सलमान पर चढ़ा रंग

9 July 2024

Credit: Yogen Shah

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन जोर शोर से चल रहे हैं. बीती रात कपल की हल्दी सेरेमनी हुई.

अनंत-राधिका की हल्दी

राधिका को अनंत के नाम की हल्दी लगी. इस फंक्शन में परिवार के करीबी लोगों समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए.

हल्दी की रस्म के वक्त कई मेहमानों ने आउटफिट चेंज किए थे. इनमें अनिल, टीना अंबानी, सलमान खान, रणवीर सिंह शामिल रहे.

भतीजे की हल्दी रस्म होने के बाद अनिल और टीना अंबानी को एंटीलिया से निकलते हुए पैप्स ने कैप्चर किया. दोनों ने हल्दी की रस्म के लिए कपड़े चेंज किए थे.

अनिल-टीना हल्दी में रंगे हुए दिखे. अनिल अंबानी व्हाइट कुर्ता पायजामा में दिखे. वहीं टीना यैलो सूट में दिखीं. उनके चेहरे और कपड़ों पर हल्दी लगी थी.

रणवीर सिंह को हल्दी फंक्शन से निकलते वक्त यैलो कुर्ता और प्लाजो पायजामा में देखा गया. सिर से लेकर पैर तक वो हल्दी में रंगे थे. उनका कुर्ता फटा हुआ दिखा.

सलमान खान ने हल्दी के लिए आउटफिट चेंज किए. पहले उन्होंने ब्लू पठानी सूट पहना था फिर हल्दी के लिए उन्होंने ऑरेंज कुर्ता पहना.

हल्दी फंक्शन में सारा अली खान, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, मानुषी छिल्लर भी नजर आईं. जाह्नवी यैलो साड़ी में स्टनिंग लगीं.

हल्दी का एक वीडियो सामने आया है इसमें सभी मेहमान और परिवारवाले हल्दी के रंग में रंगे हैं. एक दूसरे को हल्दी लगा रहे हैं. खुशी से झूम रहे हैं. 

अनंत-राधिका के हल्दी फंक्शन में उदित नारायण, कुमार सानू और राहुल वैद्य ने परफॉर्म किया. हल्दी के बाद पायजामा पार्टी हुई.

राधिका की टीम ने यंगस्टर्स के लिए पायजामा थीम रखी थी. सभी को मैचिंग ब्लू टी-शर्ट, पायजामा दिया गया. आउटफिट पर A,R (अनंत-राधिका) प्रिंट था.

राधिका-अनंत की शादी 12 जुलाई को होगी. उनकी ग्रैंड वेडिंग के फंक्शन 12 से 15 जुलाई तक चलेंगे.