9 July 2024
Credit: Instagram/Yogen Shah
अंबानी परिवार में अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम मची है. सोमवार को कपल की हल्दी की रस्म हुई.
एंटीलिया में बॉलीवुड सितारों का फिर से जमावड़ा लगा. सलमान, रणवीर, अर्जुन कपूर के साथ खुशी-जाह्नवी, सारा और अनन्या पांडे भी फंक्शन में दिखीं.
सोशल मीडिया पर हल्दी की इंसाइड फोटोज सामने आई हैं. अनंत-राधिका के फंक्शन में सितारों ने भी एक दूसरे को जमकर हल्दी लगाई.
ओरी ने हल्दी रस्म से पहले और बाद का लुक शेयर किया है. उनके साथ अनन्या, शनाया, खुशी कपूर भी नजर आईं. रस्म के दौरान सभी ने कपड़े चेंज किए.
खुशी, शनाया, अनन्या पहले वाइब्रेंट ट्रैडिशनल आउटफिट में नजर आईं. हल्दी के वक्त किसी ने ऑरेंज तो किसी ने पिंक-यैलो कुर्ता पहना.
सभी हल्दी के रंग में रंगे नजर आए. सिर से लेकर पैर तक अनन्या, शनाया, खुशी और ओरी हल्दी में रंगे हुए दिखे.
एक्ट्रेसेज ने हल्दी फंक्शन की कैंडिड फोटोज इंस्टा पर भी शेयर की हैं. रणवीर को भी लोगों ने जमकर हल्दी लगाई. उनका कुर्ता भी फटा नजर आया.
हल्दी की रस्म के बाद दुल्हन राधिका मर्चेंट ने यंगस्टर्स के लिए पायजामा पार्टी रखी थी. सभी मैचिंग टी-शर्ट और पायजामा में दिखे.
संगीत के बाद अनंत-राधिका की हल्दी भी हो गई है. कपल 12 जुलाई को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लेगा.