रामायण की चौपाई के साथ स्वागत, दो दिन चलेगा राधिका-अनंत का मंगल उत्सव, तैयार सेलेब्स

14 JULY

Credit: Credit Name

आज यानी 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होनी है. इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. 

मंगल उत्सव का आगाज

रिसेप्शन वेन्यू की तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं. मंगल उत्सव के शुरुआत में ही अनंत-राधिका के इनिशियल्स लगे हुए हैं. 

वहीं सजावट में एक खास चीज भी शामिल है. इस बार एंट्री के साथ रामायण की चौपाई लिखी गई हैं.

अंबानी फैमिली को भारतीय संस्कार और रीति रिवाजों से बेहद लगाव है, ये बात उनकी सजावट में भी दिखती है. 

कुछ ही देर पहले आई वीडियो में अंबानी फैमिली अपनी कारों में रिसेप्शन वेन्यू के लिए निकलती दिखी थीं. 

वहीं सेलेब्स की फोटोज भी आनी शुरू हो गई है. कटरीना कैफ ने सज धज कर विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर की.

कटरीना सीक्विन ब्लैक और सिल्वर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं तो वहीं, पति विक्की ब्लैक-सिल्वर नेहरू कॉलर्ड कुर्ता पायजामा में हैंडसम लगे. 

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी थीम के मुताबिक ब्लैक आउटफिट में दिखे. इसके साथ  ल्ड से कढ़ाई की हुई जैकेट मैच की. 

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की रिसेप्शन पार्टी दो दिन तक चलेगी- 14 और 15 जुलाई. इसके लंदन में भी सेलिब्रेशन होगा.