27 June 2024
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली में एक बार फिर मेगा सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.
अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आ चुकी है. अनंत-राधिका का वेडिंग इनवाइट काफी भव्य और यूनिक है.
अंबानी फैमिली के छोटे बेटे की शादी का कार्ड खास अंदाज में तैयार किया गया है. बाहर से इसे मंदिर स्टाइल में डिजाइन किया गया है.
बॉक्स को खोलते ही ऐसे लगता है, जैसे आप मंदिर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं. कार्ड चांदी से बनी हुई भगवान की मूर्तियों से सजा दिखता है.
राधिका-अनंत की शादी का निमंत्रण भगवान राम, माता दुर्गा, गणेश जी और कृष्ण-राधा की मूर्तियों से सजाया गया है.
असली चांदी और बेहतरीन नक्काशी से बना निमंत्रण कार्ड इतना सुंदर है कि इस पर से निगाहें हटाना मुश्किल है.
इस कार्ड के साथ कई और छोटे कार्ड भी लगे हुए हैं, जिसमें अनंत और राधिका के इनिशियल्स हैं और इसके साथ ही कई गिफ्ट्स भी रखे हुए हैं.
राधिका-अनंत का वेडिंग इनवाइट खास तौर पर उनके लिए VVIP और VIP मेहमानों को भेजा गया है.
जैसे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, एम एस धोनी, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट. इसमें कई बड़े पॉलिटिशियन्स का नाम भी शामिल है.
अनंत-राधिका की शादी साल की सबसे बड़ी शादी होने वाली है.
12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई में सात फेरे लेंगे. शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा.