5 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: AFP/FB/Getty
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को कुछ ही दिन बचे हैं. 5 जुलाई की शाम अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट है.
अंबानी और मर्चेंट परिवार धूमधाम से अपने बच्चों की शादी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के बड़े सिंगर्स शादी के जश्न में परफॉरमेंस देने को तैयार हैं.
हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर, राधिका और अनंत की संगीत सेरेमनी में धमाकेदार परफॉरमेंस देते नजर आएंगे. इसके लिए वो भारत पहुंच चुके हैं.
इस बीच जस्टिन बीबर की फीस का खुलासा भी हो गया है. जानकारी के मुताबिक, जस्टिन एक परफॉरमेंस के 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 84 करोड़ रुपये लेते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, संगीत में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर, 85 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. ये सेलिब्रेशन अलग ही होने वाला है.
जस्टिन से पहले राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में रिहाना ने परफॉर्म किया था. रिहाना, एक परफॉरमेंस के 70 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
जून में हुए अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पॉप सिंगर केटी पेरी ने परफॉर्म किया था. प्राइवेट कॉन्सर्ट के लिए उनकी फीस 5.3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 45 करोड़ रुपये है.
ईशा अंबानी की शादी में सिंगर बियॉन्से ने परफॉर्म किया था. उनकी फीस 4 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 33 करोड़ रुपये है. जाहिर है इंटरनेशनल स्टार्स संग अंबानी परिवार का जश्न और शानदार होगा.