अनंत-राधिका की शादी: अंबानी परिवार ने की भव्य शिव पूजा, धोनी को मिला आशीर्वाद, VIDEO

12 July 2024

Credit: Instagram

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

अंबानी परिवार में भव्य शिव पूजा 

12 जुलाई को अनंत-राधिका जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लेंगे. शादी में शामिल होने के लिए VIP मेहमान इंडिया पहुंच चुके हैं.

अनंत-राधिका की शादी से पहले 10 जुलाई को अंबानी परिवार ने भव्य पूजा रखी, जिसका इनसाइड वीडियो सामने आ चुका है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले अंबानी फैमिली ने भव्य शिवलिंग पर दूध-जल और फूल चढ़ाए. इसके बाद हवन किया गया.

वहां मौजूद सभी मेहमानों ने महादेव के नाम के जयकारे लगाए. सभी पूरी शिद्दत से भगवान शिव की भक्ति में डूबे दिखे.

इस दौरान पंडित जी ने महेंद्र सिंह धोनी को आशीर्वाद देते हुए रुद्राक्ष की माला भी पहनाई.

अंबानी फैमिली में हुई पूजा का वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनंत-राधिका की शादी कितनी भव्य होने वाली है.