विदेश में होगी अनंत-राध‍िका की शादी, 3 दिन चलेगा जश्न, नीता अंबानी कर रहीं खास तैयारी

22 April 2024

Input: Hesha Chimah

मुकेश और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी जुलाई में अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

अनंत-राधिका की शादी

शादी से पहले मार्च में अनंत और राधिका का ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुका है. कपल के प्री-वेडिंग के लिए जामनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. 

अंबानी परिवार के फंक्शन में हॉलीवुड, बॉलीवुड, बिजनेस वर्ल्ड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं.

अब सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, अनंत-राधिका की शादी का जश्न प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से भी ज्यादा ग्रैंड और धमाकेदार होने वाला है.

इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया है कि जुलाई में अनंत-राधिका का वेडिंग फंक्शन लंदन में उनके स्टोक पार्क एस्टेट (Stoke Park estate) में आयोजित होने वाला है. 

फंक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. नीता अंबानी खुद हर चीज पर बारीकी से ध्यान दे रही हैं.

ये भी जानकारी मिली है कि लंदन में होने वाले वेडिंग फंक्शन के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इनविटेशन भेजने शुरू हो चुके हैं, ताकि वो अपने शेड्यूल को फंक्शन के हिसाब से प्लान कर सकें.

ये भी बताया गया है कि जिस तरह प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए ड्रेस कोड के साथ 9 पेज का इनविटेशन भेजा गया था. वेडिंग फंक्शन का इनविटेशन कार्ड भी वैसा ही होने वाला है. 

हालांकि, लंदन में स्टोक पार्क एस्टेट में होने वाले वेडिंग फंक्शन की थीम के बारे में फिलहाल कोई खास डिटेल नहीं मिली है. 

वेडिंग गेस्ट लिस्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, बच्चन परिवार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ समेत कई बड़े सितारों का नाम शामिल है.